लहजे याद रखता हूँ

लहजे याद रखता हूँ

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हे याद रखता हूँ,मैं बातें भूल भी जाऊं तो लहजे याद रखता हूँ,ज़रा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,जो सहारा देते हैं वो कंधे हमेशा याद रखता हूँ...
उदास आपको देखने से

उदास आपको देखने से

उदास आपको देखने से पहले ये आँखे न रहें, खफा हो आप हमसे तो ये हमारी साँसें न रहें, अगर भूले से भी ग़म दिए हमने आपको, आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी न...
चले आओ

चले आओ

चले आओ मेरी कलम की स्याही बनकर,तुम्हें अपनी जिन्दगी के हर पन्ने में उतार दूं….✍️ 😀
आह को चाहिए

आह को चाहिए

आह को चाहिये एक उम्र असर होने तक ! कौन जीता है तेरे जुल्फ के असर होने तक !! हमने माना की तगफ्फुल ना करोगे लेकिन ! खाक हो जायेंगे हम तुमको खबर होने तक...
जुदाई/बिछड़ने पर शायरी हिन्दी में

जुदाई/बिछड़ने पर शायरी हिन्दी में

बिछड़ने की शायरी हिंदी में / जुदाई शायरी का संग्रह हिन्दी में पढें बिछडनें और जुदाई शब्द पर शायरी पढें ये किस मोड़ पर तुम्हे बिछड़ने की सूझी,मुद्दतों के बाद तो संवरने लगे थे हम…हालात का तक़ाज़ा था , एक बार मिल के हमबिछड़े कुछ इस अदा से , के दोबारा मिल न सकेंउनकी...

Pin It on Pinterest