रक्षाबंधन पर खास आपके लिए है ये खुबसूरत शायरी
आज बहन नें बडे प्रेम से,
रंग-बिरंगा चौक बनाया,
इसके बाद चौक के ऊपर,
अपने भईया को बिठाया,
रंग-बिरंगी राखी बाँधी,
फिर सुंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुला खा कर,
भईया मन ही मन मुस्काया,
थाल सजा कर दीप जला कर,
भाई की आरती उतारी,
मन ही मन में कहती बहना,
भईया रखना लाज हमारी,
करना सदा बहन की रक्षा,
भईया तुमको समझाता है,
कच्चे धागों का ये बंधन,
रक्षाबंधन कहलाता है…
Happy Raksha Bandha …