
चेहरे की खूबसूरती हमारी पहचान होती है। एक खूबसूरत चेहरा हमेशा दिलों में अपनी जगह बनाता है। वह हमें सुंदरता का अनुभव कराता है और हमें आकर्षित करता है। एक सुंदर चेहरा दूसरों के साथ संवाद करने के लिए स्वयं को आसान बनाता है। इसलिए, चेहरे की खूबसूरती सबके लिए महत्वपूर्ण होती है। चेहरे तारीफ एक ऐसी चीज है, जिसे हर कोई सुनना पसंद करता है। इसलिए हम लेकर आऐं है चेहरे और सूरत पर शायरी का बेहतरीन संग्रह सिर्फ आपके लिए।
सूरत, चेहरा और शक्ल पर फोटो शायरी के लिए यहाँ क्लिक करें
- आंखें मुझसे चुरा कर जब मुस्कुराती हो तुम,
सुंदर को और ज्यादा सुंदर बना देती हो तुम । - हुआ है कुछ तो मेरी इन आंखों के साथ,
चेहरे से जो तुम्हारी यह हटती ही नहीं । - जितना प्यारा चेहरा,
अदाएं भी उतनी ही खूबसूरत है,
सीरत की क्या तारीफ करूं,
मुझे भाती है तुम्हारी सूरत । - तीर हुस्न का कसा हुआ, संभल के जरा रहियेगा,
नजर ही नजर को मारेगी, तो हमें कातिल ना कहियेगा। - कुछ तो यारो जिक्र करो, उनकी बाहों की कयामत का,
सिमटते हैं जब भी हम उनमें तो एहसास होता है जन्नत का। - तस्वीर में इस जिसका चेहरा है,
मेरे दिल पर पल पल अब उसी का सिर्फ पहरा है,
देखकर लगता है फोटो को उसकी,
रिश्ता जैसे कोई उससे गहरा है । - ठीक से कुछ भी दिखाई नहीं देता मुझ को
एक चेहरा मिरे चेहरे पे झुका आता है - फना हम तो हो गए आंखे उनकी देखकर,
आइना ना जाने वो कैसे देखते होंगे। - कहां तक लिखूं एक ताजा शायरी आपके लिए,
आपके हुस्न में तो रोज एक नई बात हुआ करती है। - मैं ने देखे हैं वो चेहरे चाँद जैसे ग़ुंचा-सूरत
जिन की आँखें आइना हैं आने वाले मौसमों का - तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है - एक छोटी सी बिंदी उस हसीन चेहरे को और भी हसीन बना देती है,
एक छोटी सी उनकी मुस्कुराहट उस हसीन मुखड़े को और सजा देती है। - दिलों में आग और होठों पर गुलाब रखते हैं,
अपने चेहरे पर यहां सब दो नकाब रखते हैं। - आप खूबसूरत हैं इतने,
के हर शख्स की ख़यालो में आपका ही चेहरा है,
हम नाचीज़ तो कहाँ किसी के काबिल,
और आपका तो खुदा भी दीवाना है. - मत कर ऐ बागबां शिकवा गिला गुलाबों की बेनियाजी पर,
जो भी हसीन होते हैं, मगरूर जरा होते हैं। - क्या आईने दे सकेंगे तुम्हें
तुम्हारी शख्सियत की खबर,
आंखों से कभी हमारी आकर पूछो
तुम कितनी खूबसूरत हो। - तेरा चेहरा सुहाना लगता है,
अब चांद भी पुराना लगता है । - उस खूबसूरत चेहरे की क्या बात है,
हर दिल अज़ीज़, कुछ ऐसी उस में बात है,
है कुछ ऐसी कशिश उस चेहरे में,
के एक झलक के लिए सारी दुनिया बर्बाद है - इक रात चाँदनी मेरे बिस्तर पे आई थी
मैंने तराश कर तेरा चेहरा बना दिया - लगे कैसे ना दिल चांद इस से मुखड़े पर,
हमसे सितारों ने कोई तो पक्का साजिश की होगी। - वो चेहरा हाथ में ले कर किताब की सूरत
हर एक लफ़्ज़ हर इक नक़्श की अदा देखूँ - ख़याल मे आता है जब उस का खूबसूरत चेहरा,
तो लबों पे अक्सर फर्याद आती है,
हम भूल जाते है उस के सारे सितम,
जब उस की थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है. - अंदाज़-ए-सँवरना तेरा भी क्या कमाल है,
देखूं तो तुझे दिल धड़के अगर देखूं ना तो बेचैन रहूं। - क्या एक लाइन में तारीफ तेरी लिखूं,
जो देखे पानी भी तुझे तो, प्यासा हो जाये। - तेरी बिखरी जुल्फों के बीच जब चेहरा तुम्हारा दिखता है,
ऐसा लगता है मानो घने बादलों के पीछे से चांद नजर आता है। - एक फोटो, एक हसीन चेहरा,
जो मेरी हमेशा जहन में है,
भुलाऊं लाख उसे पर,
ख्वाबों पर मेरे ही उसकी हुकूमत है। - चाँदनी रातों में चिल्लाता फिरा
चाँद सी जिस ने वो सूरत देख ली - इतने हसीन और खूबसूरत चेहरे को देख कर
चाँद भी शर्मा गया,
आया मेरे पास ओर चुपके से फ़ार्मा गया,
के जा रहा हू मैं छूपाने को अपनी ये खूबसूरती,
क्यू की मुझ से भी हसीन कोई आया ओर इस जहाँ पर छा गया. - कितनी खूबसूरत हो तुम,
कितना हसीन चेहरा है,
लोग कहते हैं, चांद का टुकड़ा हो तुम,
मैं कहता हूं चांद टुकड़ा है तुम्हारा। - चाँद सा यह खूबसूरत चेहरा देखने के इज़ाज़त दे दो,
मुझे ये शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो,
मुझे क़ैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर,
मुझे इश्क़ करने की इज़ाज़त दे दो.
आपको ये भी पसंद आऐगा, जरूर पढें
- जब भी वो मुस्कुराते हैं,
उसे देख लोग खुश हो जाते हैं,
क्या कहना उनकी उस मुस्कान का,
ऐसा लगता है मानो बंद होंठों से अल्फाज निकल आते हैं। - कितने चेहरों पर चेहरे होते हैं,
कितने गहरे लोग अंदर से होते हैं। - चाहत है सबको तो एक सिर्फ खूबसूरत चेहरे की,
दिल से दिल कभी खूबसूरत मिला कर तो देखो। - तेरा यह खूबसूरत चेहरा जब सामने आया,
मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,
शूकर करता हू में उस खुदा का,
जिसने मुझे तुझसे मिलाया - अब्र में चाँद गर न देखा हो
रुख़ पे ज़ुल्फ़ों को डाल कर देखो - जब सामने तेरा चेहरा आया,
उसे देख मेरा दिल मुस्कुराया,
करता हूं उस खुदा का शुक्र,
जिसने मुझे तुझसे ऐसे मिलाया। - आज भी तेरा चेहरा मासूम है,
आज भी मेरी लिए बस यही एक सुकून है। - जिसमें हो वफा माशूक वह कहां से लाऊं,
मुश्किल है यह कि सितम याद हसीं हो न हो। - हसीन होने का हम दावा तो नहीं करते मगर,
देखें जिसे एक नजर उसे उलझन में जरूर डाल देते हैं। - निकालो चांद सा चेहरा अपनी आगोश-ए-बिस्तर से,
सुबह तरस गई है तेरे दीदार करने के लिए। - मोहब्बत हो टकरार हो,
जो न देखूं तेरा चेहरा तो दिल बेकरार हो,
समा ना सके किसी शब्दों में,
ऐसा हमारे बीच प्यार हो । - कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा। - फिर दिल के आँगन में उतरा उस का सारा रूप
उस चेहरे की शीतल किरनें, उस मुखड़े की धूप - हर वक़्त नया चेहरा, हर वक़्त नया वज़ूद
इंसान ने आईने को, हैरत में डाल दिया है ! - इतना प्यारा चेहरा देखकर चांद भी शर्मा गया,
मेरे पास आया फिर चुपके से फरमा गया,
जा रहा हूं मैं अपनी ये खूबसूरती छुपाने,
मुझसे भी ज्यादा हसीन चेहरा कोई आ गया। - घने अंधेरे में चांद सा चमकता चेहरा,
कुछ रातें देखूं तो सुहानी सी याद आती है। - ये चेहरा चांद सा देखने की इजाजत दे दो,
ये शाम मुझे सजाने की इजाजत दे दो,
मुझे कैद अपने इश्क में कर लो यार,
मुझे मोहब्बत करने की इजाजत दे दो। - मुस्कुराहट से अपनी सबके होश उड़ा देती हो,
हम होश में कैसे आएं, तुम फिर मुस्कुरा देती हो। - खुदा ने ढाया है जुल्म हम दोनों पर,
तुम्हें हसीन हुस्न और मुझे तेरा इश्क देकर। - उसके किताबों में हैं होठ लिखी तहरीरों जैसे,
ऊंगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है। - सिर्फ हमने तो रेत में यूं उंगलियां घुमाई थीं,
देखा तो गौर से आप की प्यारी तस्वीर बन गई। - तुम्हारी इस सादगी का क्या मिसाल दूं
इस सारे जहां में तुम बेमिसाल हो। - तुम्हें अपने हुस्न को संवारने की क्या जरूरत है,
सादगी में भी तुम कयामत की अदा रखती हो। - जब तुम खुद को आईने में देख रहे थे,
ऐसा लगा घर में हम चांद को देख रहे थे। - इस इस खूबसूरती का क्या जवाब दूं?
दोस्त को अपने क्या सौगात दूं? - कोई फूल अच्छा सा होता तो माली से मैं मंगवाता,
खुद जो गुलाब है उसको क्या मैं गुलाब दू? - तुम इतने प्यार से कैसे मुस्कुरा लेते हो,
कातिलाना हुस्न के साथ तुम कैसे तुम शर्मा लेते हो? - ये मत पूछना हमसे की हम दीवाने क्यों हैं तुम्हारे,
ये जान लो बस तुम कि अपनी अदा से हमारा दिल चुराए बैठे हो। - आंखों में आंसुओं की लकीर बन गई,
जो देखा तुम्हारा चेहरा तो हमारी तकदीर बन गई। - अपना अन्दाज देखते हैं आइने में वह,
देखते हैं और यह भी कोई देखता न हो। - वो अपना चेहरा ख़ुद न छुपा सके नक़ाब में,
हमारी आंखों पे बेवज़ह इल्ज़ाम लग गया। - इस तस्वीर में जिसका चेहरा है,
मेरे दिल में अब उसी का पहरा है,
देखकर लगता है तस्वीर को उसकी,
जैसे कि उससे कोई गहरा रिश्ता है। - नाजुक से हैं बड़ी खूबसूरत, ये होठ की उनके क्या कहिये,
पंखुड़ी हो मानो इक गुलाब सी। - उसकी हर अदा पर हमे नाज़ है,
मैं जिस पर मरता हूं उसका अलग ही अंदाज है। - दिल में तुम आके हमारे तुम घर बनाए बैठे हो,
ख्वाबों में तुम अपना डेरा बसाए बैठे हो। - चूमती जुल्फों को हवाओं से मत बांधा करो तुम,
हवाएं ये मदमस्त नाराज होती हैं। - कुछ लब्ज तेरी तारीफ में कम पड़ गए शायद,
हम भी वरना किसी ग़ालिब से कम ना थे।
सूरत, चेहरा और शक्ल पर बेहतरीन फोटो शायरी जिसे आप अपने WhatsApp और Facebook पर भी शेयर कर सकते हैं।







उमीद है की आपको हमारा ये संग्रह पसंद आया होगा। आपके लिए हमारे पास और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए है अगर पसंद आऐ तो शेयर जरूर करें
-
दिल की बात करो शायरी के साथ – 15 जनवरी
Home » Hindi Shayari » Tareef Shayari » सूरत, चेहरा और शक्ल पर बेहतरीन शायरी Surat, Chehre Aur Shakal Par Behtreen Shayari Facebook Twitter Digg Pinterest बदल जाओ वक्त के साथया फिर वक्त बदलना सीखोमजबूरियों को मत कोसोहर हाल में चलना सीखो चूल्हे नहीं जलाए कि बस्ती ही जल गईकुछ रोज़ हो गए हैं अब…
-
New Year Wishes 2025 – नव वर्ष बधाई संदेश 2025
Home » Hindi Shayari » Tareef Shayari » सूरत, चेहरा और शक्ल पर बेहतरीन शायरी Surat, Chehre Aur Shakal Par Behtreen Shayari Facebook Twitter Digg Pinterest इस नव वर्ष पर ShayariArt.com आपके लिए लाऐं है नव वर्ष बधाई संदेश और शुभकामनाओं का गुलदस्ता। जिसमें शामिल हैं आपकी माता जी के लिए बाधाई संदेश, पिता के…
-
सूरत, चेहरा और शक्ल पर बेहतरीन शायरी Surat, Chehre Aur Shakal Par Behtreen Shayari
Home » Hindi Shayari » Tareef Shayari » सूरत, चेहरा और शक्ल पर बेहतरीन शायरी Surat, Chehre Aur Shakal Par Behtreen Shayari Facebook Twitter 9 Digg 9 Pinterest 1 चेहरे की खूबसूरती हमारी पहचान होती है। एक खूबसूरत चेहरा हमेशा दिलों में अपनी जगह बनाता है। वह हमें सुंदरता का अनुभव कराता है और हमें…